'भाग मिल्खा भाग' और 'हवा हवाई' / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'भाग मिल्खा भाग' और 'हवा हवाई'
प्रकाशन तिथि :18 अप्रैल 2018


कुछ दिन पहले छोटे परदे पर अल्प बजट की सिताराविहीन फिल्म 'हवा हवाई' देखी। एक सात-आठ वर्ष के बालत को उसके साथी ने सूचना दी कि उसका पिता यक-ब-यक अचेत हो गया है। बालक अपनी पूरी क्षमता से दौड़ते हुए घर पहुंचता है जहां उसका पिता दम तोड़ चुका है। फिल्म प्रारंभ होती है स्कूल में एक स्केटिंग प्रतियोगिता से। स्केटिंग करते हुए बालक को अपना वह दौड़ना याद आता है, जब उसे अपने पिता के अचेत हो जाने का समाचार मिला था और वह पैरों में पंख लगाकर दौड़ा था। स्केटिंग के दौरान बालक की स्मृति में वह दौड़ बार-बार कौंध रही है और उस समय उसकी भोगी हुई पीड़ा इस समय उसे ऊर्जा दे रही है। स्मृति पुराने जमाने के वाष्प से चलने वाले रेल्वे इंजिन की धधकती भट्‌टी की तरह होती है। बिमल रॉय निर्देशित 'देवदास' में रेल के डिब्बे में बैठे देवदास को वहां पुराने मित्र चुन्नी बाबू मिल जाते हैं। चुन्नी बाबू अपने गन्तव्य स्टेशन पर गाड़ी से उतर जाते हैं परन्तु अपनी शराब की बोतल वहीं छोड़ जाते हैं। बिमल रॉय ने देवदास के शराब पीते ही, इंजिन की भट्‌टी में कोयला डाले जाने वाले शॉट को इन्टरकट में दिखाया है। फिल्म माध्यम के वैष्णव कवि बिमल रॉय की 'देवदास' अन्य ग्यारह संस्करणों से बेहतर है। राजिंदर सिंह बेदी के लिखे हुए संवादों में बार-बार दोहराया जाता है कि 'कौन कमबख्त कहता है कि मैं पीता हूं, पीता हूं कि सांस चलती रहे'। बेदी के शब्द और दिलीप कुमार की अदायगी ने कहर ढा दिया था।

कुछ वर्ष पूर्व ही 'रंग दे बसंती' के प्रसिद्ध फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फरहान अख्तर अभिनीत 'भाग मिल्खा भाग' में भी विभाजन के समय दंगाइयों से घिरा हुआ पिता अपने आठ वर्ष के पुत्र से कहता है 'भाग मिल्खा भाग' और यही बात उसकी स्मृति में कौंधती है जब वह एशियन खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ रहा है। स्मृति में ऊर्जा का जन्म होता है। इसी विजय पर पाकिस्तान के प्रेसीडेन्ट ने मिल्खा सिंह को 'फ्लाइंग सिख' का खिताब दिया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया था।

भव्य बजट की 'भाग मिल्खा भाग' और अल्प बजट की 'हवा हवाई' में बचपन में घटी घटनाओं के ऊर्जा बन जाने के दृश्य हैं। चंद्रकांत देवताले ने इस आशय की बात लिखी थी कि स्मृति का हिरण अनजान झाड़ियों के बीच छलांग लगाता हुआ अदृश्य हो जाता है। हमारे धार्मिक आख्यानों में ही हिरण के रूपक का प्रयोग हुआ है। सीता के आग्रह पर श्रीराम एक स्वर्ण मृग का पीछा करने गए थे। दुष्यंत भी हिरण के आखेट पर गए थे जहां उन्हें शकुंतला से प्रेम हो गया था। यह संभव है कि हिरण के रूपक के प्रयोग का एक कारण यह भी हो कि कस्तूरी हिरण अपनी नाभि से आ रही गंध की खोज में बाहर भटकता रहता है जैसे मनुष्य अपनी विचार प्रक्रिया में निवास करते ईश्वर की खोज में जाने कहां कहां भटकता रहता है। 'अलकैमिस्ट' नामक लोकप्रिय उपन्यास की थीम भी यही है। धर्मवीर भारती याद आ जाते हैं - 'भटकोगे बेबात कहीं, लौटोगे अपनी हर यात्रा के बाद यहीं'। युद्ध फिल्मों के लिए प्रसिद्ध एक फिल्मकार बार-बार यह कहते थे कि जो भी उनसे सहमत नहीं या उनका विरोधी है, ईश्वर उसे नष्ट कर देते हैं। इस फिल्मकार ने अपने टुच्चेपन से अपने ईश्वर को ही बौना कर दिया कि उसका एकमात्र कार्य उस फिल्मकार से असहमत होने वालों को नष्ट करना है। राजकुमार हीरानी की फिल्म 'पीके' में नायक कहता है कि पृथ्वी एक छोटा गोला है, उस जैसे हजारों गोले अंतरिक्ष में मौजूद हैं।

'भाग मिल्खा भाग' हो या 'हवा हवाई', अधिकांश फिल्में आम आदमी की इच्छा शक्ति और सतह से ऊपर उठने के प्रयास का ही यशोगान करते हैं। आख्यानों में सूर्यवंशी, चंद्रवंशी इत्यादि नायक हैं परंतु सिनेमा में आम आदमी नायक है। वह जीवन के असमान युद्ध में निहत्था ही जूझ रहा है। सिनेमा सूर्य, चंद्र व सितारों का गीत नहीं है वरन् जुगनू गाथा प्रस्तुत करता है। दु:खद बात यह है कि आम आदमी के इस शरणस्थल को खत्म किया जा रहा है। यहां तक कि आम आदमी द्वारा खरीदे हुए सिनेमा टिकट में मात्र दस रुपए की राशि रखरखाव के लिए सिनेमा मालिकों को दिए जाने का आदेश तक जारी नहीं किया जा रहा है, जबकि सरकारी कोष से कुछ नहीं जा रहा है। सिनेमा उद्योग मिल्खा सिंह और 'हवा हवाई' के बालक की तरह अपने ही उखड़ते हुए दम पर टिका है। सिनेविधा के पहले महाकवि चार्ली चैपलिन का 129वां जन्मदिन सोलह अप्रैल को मनाया गया। आम आदमी चैपलिन सिनेमा का केन्द्र रहा है।