अनुत्तरित प्रश्न / गणेश जी बागी

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

"चल कल्लुआ जल्दी से दारु पिला, आज मैं बहुत खुश हूँ।"

"अरे वाह, पर ऐसी क्या विशेष बात हो गई बिल्लू दादा ?

"यार, कल शाम जिस गुप्ता के घर में हम लोगो ने चोरी की थी न, उसने थाने में रपट दर्ज करा दी है।"

"तो दादा इसमें कौन सी ख़ुशी की बात है ?"

"ख़ुशी की बात तो यह है कल्लुआ, हम लोगों ने उसके घर से करीब २० लाख का माल उड़ाया और गुप्ता ने महज ३ लाख चोरी की ही रपट लिखाई है"

"वाह यह तो सचमुच ख़ुशी की बात है, दरोगा को हिस्सा भी कम देना पड़ा होगा"

"अरे नहीं रे, ऊ ससुरा दरोगा बहुत काइयां है, वो पहले ही भांप गया था कि हम लोगों ने लम्बा हाथ साफ़ किया है सो अपना हिस्सा पूरा ले लिया"

"पर दादा एक बात समझ में नहीं आई कि गुप्ता ने केवल तीन लाख की चोरी की ही रपट क्यों लिखाई ?"

"कल्लुआ तू समझता नहीं है, वो गुप्ता इनकम टैक्स चुराने के लिए ये सब नाटक कर रहा है "

"ओह तो यह बात है"

"तो दादा, लोग चोर हमें ही क्यों कहते हैं ?"