अलग अलग रास्ते / उपेन्द्रनाथ अश्क / पृष्ठ 1

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्री उपेन्द्रनाथ अश्क के अलग अलग रास्ते

अश्क जी के नाटक अलग अलग रास्ते में विवाह , प्रेम , और सामाजिक प्रतिष्ठा की समस्या को प्रस्तुत किया गया हैं । वर्तमान समाज में व्यवस्था के चक्र में उलझी दो नारियों के अन्तर्मन में बसने वाली पीड़ा , घायल संस्कार और प्यासी खूंखार प्रवृत्तियों का प्रदर्शन हुआ है। इसमें समय , स्थान और कार्य - सम्पादन की एकता का कलात्मक ढ़ंग से निर्वाह किया हैं । उल्लेखनीय तथ्य यह हैं कि इस नाटक का आकलन रंगमंच के उपयुक्त बनाने के लिए रंग निर्देशों का सुंदर प्रयोग इसमें हुआ हैं । अलग अलग रास्ते नाटक का मंच बिना किसी अतिरंजना के साथ हुआ हैं जिसके फलस्वरूप नाटक के रस का साधारणीकरण दर्शक या पाठक को सहज ही अनुभूत होती हैं ।

URI: http://dspaces.uok.edu.in/handle/1/163

Appears in Collections:Hindi

पुस्तक पढें >>