ओशो / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 ओशो की रचनाएँ     

ओशो रजनीश (ओशो कम्यून के संस्थापक)

जीवनपरिचय

परिचय –

जन्म 11 दिसम्बर 1931- 19 जन. 1990, कुचवाड़ा ग्राम, मध्यप्रदेश, ओशो जन्म से मृत्युबोध तक

कहा जाता है 21 वर्ष की आयु में सम्बोधि प्राप्त की।

पूरा नाम - चन्द्रमोहन रजनीश जैन।

अध्ययन – जबलपुर, सागर

अध्य़ापन – महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर, दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक ( नौ वर्ष)

योग विधी - नवसंन्यासी दीक्षा के माध्यम से आरम्भ किया

- 1970, डायनमिक योग।


स्थापित संस्थायें

श्री रजनीश आश्रम, पूना। 1974। (ओशो कम्यून), ओरेगन (यू.एस.ए.)

रचनाएँ

कोई भी नहीं हैं। जो भी पुस्तक के रूप में उपलब्ध होती हैं वे उनके रिकार्डेड प्रवचन, भाषण आदि हैं। लगभग सभी विषयों पर ओशो रजनीश ने गंभीर वक्तव्य दिये हैं। - दर्शन, योग, राजनीति, समाज विज्ञान, मनोविज्ञान आदि।

योग पर उनके मन्तव्यों का संकलन दो संकलित ग्रन्थों के रूप में मिलता है – पतंजलि योग सूत्र पर उनके प्रवचन, एवं योग नये आयाम।