खाप / रश्मि

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार में डूबा पक्षी-जोड़ा बड़े दिनों से अपनी बिरादरी की आँखों में खटक रहा था।

“चलो आसमान नाप आते हैं।” प्यार में डूबा पक्षी बोला।

“हाँ चलो! तुम्हारा हाथ थामकर तो मैं सातवें आसमान तक उड़ती जाऊँ।”

तभी एक गोली चलती है और वह प्यार उन्ही खेतों में दफ़न हो जाता है। अब बाकी बची पांच गोलियां दूसरे प्रेमियों के इंतज़ार में है।