चोली के पीछे क्या है / रघुनन्दन त्रिवेदी

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

" नाचते हुए आप गजब लगती हैं। बिजली की तरह तेज़, सुन्दर, सैक्सी । और 'चोली के पीछे वाले गीत में तो आपने कमाल ही कर दिया, नाचते हुए ऊब या थकान का नामोनिशान नहीं था आपके चेहरे पर । ऎसा लगता है जैसे आप नृत्य के लिए ही बनी हैं। मैंने आपकी फ़िल्म 'खलनायक' तीन बार देखी है । 'चोली' के गाने के वक़्त कितना उल्लास, कितनी मादकता दिखाई देती है आपकी आँखों में ! वाह !"

अधेड़ प्रोड्यूसर की बात सुनकर माधुरी दीक्षित मुस्कुराई । उसे याद आया, चोली के पीछे वाले गीत की शूटिंग के दिन वह 'पीरियड' में थी । और यह भी कि ऎसे दिनों में तमाम महंगी दवाइयों व अच्छी ख़ुराक की बावजूद उसकी कमर और जाँघें दुखती रहती हैं।