चौथा चित्र / अशोक भाटिया

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
           (1)

माँ- देख, तेरे पिताजी ने पैसों की बाबत आज फिर झगड़ा किया है।

बेटा- मैंने उन्हें कल भी कहा था कि यह गलत बात है।

(2)

पिता- देख, तेरी माँ आज फिर मुझसे गलत-सलत बोली है।

बेटा- माँ को मैंने कल भी कहा था कि यह गलत बात है।

(3)

पिता-‘कल विजय तुम्हारे खिलाफ कह रहा था, मैंने डाँट दिया।

बेटा- आपके खिलाफ भी बोलता था, मैंने चुप करा दिया।

(4)

माँ, पिता और बेटा, तीनों चुप बैठे, चोरी-चोरी एक-दूसरे का चेहरा देख रहे हैं।