जहाँ सोच है वहाँ शौचालय है / सुशील यादव

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं मानता हूँ इतनी रद्दी तरीके से कोई शुरुआत नहीं होती, मगर क्या करे अपने अंदर क्या –क्या कर सकने की क्षमताओं का आकलन यदि किया जाना है. तो मूल को पकडना जरूरी हो जाता है |

मूल में आदमी की सुबह की नित्य क्रिया पहला और जरूरी स्थान रखती है |

बहरहाल आइए आगे की सोचें, ‘व्हाट वी केन डू अहेड’|

हर आदमी में ‘यस वी केन’ नहीं पाया जाता |उसके अंदर से, उसके कर सकने वाली क्षमता को, निकालना पड़ता है|

हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निकालते-निकालते बासठ बरस हो गए |हर किसी ने खदेड के बाहर निकालने की कोशिशे की |माँ-बाप, भाई-बहन, मास्टर, गुरुजी, सर……., सबने हाथ आजमाए |नैतिक शिक्षा की झडी लगा दी |

बचपन में स्कूल जाने का मन नही करता था, तो अम्मा कहती बेटा तुम अच्छे बच्चे हो…., स्कूल भला क्यों नही जा सकते |मै कहता दूसरे हमे मारते हैं |वो कहती, तुममे बहुत ताकत है......|तुम ओ शेर को भी डरा सकते हो |मै मुगालता पाल लेता, शेर से लड़ने की ताकत है....., तो गीदड़ों से भला क्या डरना?

पिताजी से शिकायत रहती कि कपडे अच्छे नहीं है, तो वे वीर सपूतों के, या अपने भोगे हुए यथार्थ को लेकर किस्से सुना डालते कि कैसे भारी बारिश में एक जोडी कपड़ों से काम चला लेते थे |चूल्हे की आंच के सामने रख के कपडे सुखा के पहने हैं |मुझमे नैतिक बल का संचार हो जाता, फिर यूँ लगता जब वे वैसा कर सके, तो हम क्यों नहीं ?

स्कूल में मास्टर जी के हत्थे चढे तो, वे सबक कठिन से कठिन चुटकियों में करवा लेते थे |कहते थे सब आसान है ज़रा सी मेहनत और लगन चाहिए आदमी सब सीख जाता है |उस नैतिक बल के भरोसे हमें लगा कि हम कुछ कर सकते हैं|

‘सर’ लोगों के सानिंध्य में एक्जाम की कैसी तैय्यारी करनी है, का पथ-प्रदर्शन हुआ |वे अपना किस्सा बताते कि, सुबह चार बजे उठ कर पढ़ने के क्या फायदे हैं ? एक तो पढ़ा हुआ जल्दी याद हो जाता है, दूसरा बुरी संगतों से छुटकारा मिलता है|उनके पीछे कही बातों में दम देखकर, बुरी संगतें छूटी|शुरू-शुरू में लगता था, हो नही पाएगा, मगर ‘यस यूं केन’ का झांसा...... दिमाग में छप गया |

सर्विस के इंटरव्यू की तैय्यारी में, दोस्तों ने खूब डरा सा दिया था|बहुत टफ पूछते हैं|जरा सा चुके नहीं कि, गए |उन्ही में से एक दोस्त ने कहा, घबरा मत यार, बेधडक बताना |वे लोग ‘कान्फीडेंस लेबल’ ज्यादा देखते हैं |सवालों के जवाब यूँ देना कि जैसे तुम ही, ज्ञाता हो |यु केन...... |उसके इतना कहने मात्र से मुझे संजीवनी मिल गई|मेरी, मास्टरी की नौकरी के साथ, वैतरणी पार लग गई |

मैंने भी जी भर के कोशिश की, कि बच्चो में ‘यस यु केन’...... की जबर्दस्त हवा भर सकूं |अपनी कोशिशे कामयाब भी देखता हूँ, जब कोई स्टूडेंट, बाजार या किसी पार्टी में अचानक आकर पैर छू कर कहता है, सर जी पहचाने हमें ......|

मै खोई –खोई नजरो से देखता हूँ, फिर वे अपना वे परिचय खुद दे बैठते हैं |मैं फलां, यू. एस. में इंजिनियर हूँ /मै डाक्टर .....|मै उनको, फूलने-फलने का आशीर्वाद दे के, चारों तरफ देखता हूँ, (कि देखो, एक मास्टर के पास कितनी ताकत है |)

वे दिन हवा हो गए, अच्छे बच्चे...., अच्छे संस्कार वाले टीचर....., मान-सम्मान, नैतिक शिक्षा का दौर .....|

सोते से जैसे, किसी ने जगा दिया हो, जिस एक वाक्य से बच्चो में, जोश की गंगा बहाया करते थे वो अब करीब-करीब पालिटिकल नारा बन गया है, वो भी अमेरिका से आयातित ओबामा के स्टाइल का...... ?

‘यस यु केन’ का पालिटिकल मीनिग अब के दौर में जानते हैं क्या होगा ?

आपके पास वोट-बैक नही है, यस यु केन हैव..... |

झुग्गी–झोपडी चले जाओ |गरीब बच्चो को गोदी में उठाओ |विकलांगों की मदद करो | लड़कियों को सायकल, लडको को लैपटाप बांटो |वर्ग –विशेष में पकड़ जमाने के लिए यूं जतलाओ कि अगर उनके काम में कलेक्टर –एस पी बीच में आता है, तो हम उनकी भी नही सुनेगे |उनको सस्पेंड करके आपके रोड़े हटा देंगे .....‘यस यू केन’, आपके दिलो दिमाग में भरने से बाज नही आयेगे |

यस यू केन.... कहते-कहते, वे लोग चुनाव बाद कब पलटी खा कर कह बैठते है, ‘यस वी केन‘ ....|

“वी केन”, मानी, वे जंगल का ठेका ले सकते है, माइनिग सेक्टर में ‘बारा’- बजा सकते हैं, संचार –क्रांती की आड में इतना पीट सकते है कि सात पीढ़ी तर जाए |कोयले की पूरी आंच खीच कर कब ‘राख’ पकडा दें कह नहीं सकते | वे रेल लाइन अपने घर से ससुराल तक बिछाने को जस्टीफाई कर दें |

‘यस वी केन’...... में सरकार बदलने की लोकतांत्रिक ताकत घुस गइ है |बहुत दिनों से जिसके मन में ये सपना पल रहा हो कि, उसका भी, कहने को, एक स्विस एकाउंट हो, बिना स्विस अकाउंट के स्टेटस सेम्बाल नही बनता, वे चार चाटुकार बटोर लेते है |हवा फैलाते हैं कि सरकार गई, सरकार की नाक से आक्सीजन के चार सिलेंडर खीच लिए गए, कमजोर दिल वाले पाला बदलने लगते हैं, या अपनी-अपनी ‘नाक’ के लिए एक अदद आक्सीजन –मास्क का इन्तिजाम करना शुरू कर देते हैं |

“यस वी केन” वालों की, बाछे खिलने लगती है वे कुर्सी -काबिज हो जाते हैं .......,

“यस यु केन” से शुरू ’यस वी केन” में एंड.... ;यानी खेल खतम.... पैसा हजम .....