दीपिका पादुकोण सूरज की बड़े भैया में / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
दीपिका पादुकोण सूरज की बड़े भैया में
प्रकाशन तिथि : 08 नवम्बर 2013


अगले सप्ताह संजय लीला भंसाली की 'राम लीला' का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसकी सफलता के साथ दीपिका पादुकोण एक वर्ष में तीन सफल फिल्मों की नायिका ही नहीं रहीं, वरन् उनके अभिनय और फिल्म में उनके महत्व को भी स्वीकार किया गया है। पुरुष शासित फिल्म उद्योग में एक नायिका को इस तरह का मान मिलना एक शुभ लक्षण है। यह उनकी प्रतिभा को भी प्रणाम है। दीपिका पादुकोण अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में केवल एक युवा आम नायिका ही लगी थीं। अभिनय में उनका यह विकास काबिल-ए-तारीफ है। अब समाचार आया है कि सूरज बडज़ात्या की सलमान खान अभिनीत 'बड़े भैया' के लिए भी दीपिका से बात की जा रही है।

कुछ इसी तरह की सफलता करीना कपूर और कटरीना कैफ भी हासिल कर चुकी हैं। अब दीपिका की बारी है। संजय लीला भंसाली की नायिकाएं साहसी और निर्णय लेने वाली औरतें होती हैं। वे राधा भाव से समर्पण करके फिर इस तरह रोने वाली नहीं हैं कि 'कान्हा तुमने मुझे बाहों में बांधा परंतु इतिहास से क्यों वंचित किया' - जैसा कि धर्मवीर भारती ने अपनी 'कनुप्रिया' में लिखा है। सूरज बडज़ात्या की नायिकाएं पारंपरिक मध्यम वर्ग के मूल्य को मानती हैं। उनके लिए विरोध दर्ज करना गुनाह है। यह संभव है कि अब तक सूरज का मध्यमवर्गीय परिवार का स्वरूप बदल गया हो। उनके लिए बडज़ात्या परिवार की लक्ष्मण रेखा को पार करना संभव नहीं है।

बहरहाल, सूरज बडज़ात्या की फिल्म में सलमान खान की वापसी ही उसे भव्य फिल्म बना देती है। उन दोनों ने तीन सफल फिल्में दी हैं। उनका नायक 'प्रेम' अब 'बड़े भैया' हो गए हैं। अत: इश्क संभवत: छोटे भाई के पाले में चला गया हो परंतु यह तय है कि अगर इसे दीपिका कर रही हैं तो चरित्र चित्रण में दम जरूर होगा। सूरज भी गीतों के छायांकन पर परिश्रम करते हैं और शिखर नृत्य निर्देशक के साथ काम करते हैं। इसमें कोई शक ही नहीं कि सलमान खान फिल्म सृजन पक्ष में भरपूर योगदान देंगे। उनकी विगत पांच फिल्मों में तो उन्होंने कैमरे के पीछे, लेखन की मेज और एडिटिंग टेबल पर पूरा नियंत्रण रखा है। सूरज अनेक वर्षों पश्चात सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं। इस बीच सूरज व सलमान खान दोनों ही बदले हैं। हर व्यक्ति निरंतर बदलता रहता है। इस जोड़ी की सफलतम फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी ने काम किया था जो कुछ वर्ष पूर्व ही बडज़ात्या परिवार की 'अबोध' की नायिका थीं।

इस समय फिल्म मंडी में दीपिका पादुकोण का भाव सबसे ज्यादा है। उन्होंने किसी फिल्म में पारिश्रमिक के साथ लाभांश भी लिया है परंतु इस तरह की शर्त वे सूरज के साथ नहीं रखेंगी। सलमान खान और दीपिका दोनों ही सूरज के साथ वे शर्त नहीं रखेंगे जो प्राय: रखते हैं। फिल्म उद्योग में आज भी कुछ रिश्ते निभाए जाते हैं। कुछ ही महीनों में अयान मुखर्जी की पटकथा तैयार होगी। इसमें संभवत: रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण ही होंगी। प्राय: सफल टीमें दोहराई जाती हैं। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ अनुराग बसु की 'जग्गा जासूस' की निरंतर पचास दिन की शूटिंग 15 दिसंबर से प्रारंभ करेंगे और दूसरा दौरा दक्षिण अफ्रीका में कुछ अंतराल के बाद होगा। क्या किसी फिल्म में रणबीर कपूर को लेकर इक्कीसवीं सदी का प्रेम त्रिकोण बनाया जा सकता है?