परिवर्तन / मनोज चौहान

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नन्ही सुजाता अब बड़ी हो गई थीl ऑफिस से लौटते हुए रिहायशी कॉलोनी के कैंपस में जैसे ही सिद्दार्थ की नज़र उस पर पड़ी तो उसने जैसे नज़रें ही मोड़ ली थीl सिद्दार्थ को जैसे झटका-सा लगाl उसे वह पुराने दिन स्मरण हो चले जब वह किताबें उठाये उसी ट्यूशन सेंटर में आती थी जहाँ पर वह ट्यूशन पढाया करता थाl जब कभी सुजाता के अध्यापक अवकाश पर होते थे तो वही उसको पढ़ाता थाl सिद्दार्थ और सुजाता एक ही गाँव के थेl सुजाता उसकी 12 वर्ष छोटी चचेरी बहन की क्लास में पढ़ती थी, इसीलिए वह उसे भी हमेशा छोटी बहन की तरह ही समझता थाl मिलते ही वह हाथ जोड़कर आदर स्वरुप "नमस्ते भैया" ज़रूर बोल देती थीl

जीवन के संघर्षों से झूझते हुए सिद्दार्थ ने रोजगार की तलाश में गाँव छोड़ दियाl सुजाता की शादी सिद्दार्थ की कंपनी में काम करने वाले केशव से हुई थी जो कि सिद्दार्थ से पद में एक दर्जे ऊपर थाl सुजाता भी पढ़ने में होशियार थी, उसने भी अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री हासिल कर ली थीl वर्षों से घर से दूर शहर के कामकाजी माहौल में रहते हुए भी सिद्दार्थ को कभी अपने पद का गुमान नहीं रहाl वह हमेशा साधारण जीवन जीने में ही विश्वास रखता थाl

उसके बाद भी कई बार आते–जाते उसका सामना सुजाता से हुआ, मगर वह हर बार उसे देख कर भी अनदेखा कर देती थीl आदर्शवादी सिद्दार्थ को हमेशा ही यह बात कचोटती रहती थीl मगर धीरे-2 उसे अब यह महसूस होने लगा था कि गुजरते बक्त के साथ सुजाता की सोच भी शायद आधुनिक और अति परिपक्व हो गई हैl हो सकता है कि वह अपनेआप को गाँव के बजाय शहर का ही दिखाना चाहती हो या उसके बात न करने का कारण उसके पति की तथाकथित पद प्रतिष्ठा रही होl उसके व्यवहार में आये इस परिवर्तन को स्वीकारने में ही अब सिद्दार्थ को समझदारी लगने लगी थीl मगर नन्ही सुजाता के बचपन की वह मासूम व निर्मल छवि अक्सर उसकी आँखों के सामने तैरने लग जाती थीl