पश्चात्ताप / ख़लील जिब्रान / बलराम अग्रवाल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अमावस की एक रात एक आदमी अपने पड़ोसी के खेत में जा घुसा। वहाँ से उसने सबसे बड़े एक तरबूज को तोड़ा और घर ले आया।

उसने उसे काटा। पता लगा कि वह अभी कच्चा ही था।

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसकी अन्तरात्मा ग्लानि से भर उठी। हृदय पश्चात्ताप से तड़प उठा।

तरबूज की अपरिहार्य चोरी ने उसे जमीन पर ला पटका।