पहली कहानी / चित्रा मुद्गल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिछला भाग >>

सामान्य परिचय ‘मामला आगे बढ़ेगा अभीं’ कहानी संग्रह प्रभात प्रकाशन दिल्ली द्वारा पहली बार 1994 में सजिल्द पुस्तकालय संस्करण के रूप में प्रकाशित होने के बाद वर्ष 1999 में प्रभात प्रकाशन दिल्ली में प्रकाशित हुआ। इस कहानी संग्रह में कुल बारह कहानियां संग्रहीत की गयी हैैं। पहली कहानीः-मामला आगे बढ़ेगा अभी दूसरी कहानीः-अग्निरेखा तीसरी कहानीः-शिनाख्त हो गई है चौथी कहानीः-पाली का आदमी पांचवी कहानीः-त्रिशंकु छठी कहानीः-लाक्षा गृह सातवीं कहानीः-अपनी वापसी आठवीं कहानीः-लिफाफा नौवीं कहानीः-गर्दी दसवीं कहानीः-शून्य ग्यारहवीं कहानीः-दरमियान बारहवीं कहानीः-मोरचे पर

(नोटः-कहानी संग्रह का कापीराइट प्रकाशक प्रभात प्रकाशन दिल्ली के अधीन सुरक्षित होने के कारण समीक्षा स्वरूप इसका संक्षिप्त कथा-सार ही अंकित किया जा रहा है। संकलनकर्ताः- अशोक कुमार शुक्ला)


अगला भाग >>