पार्टी-लाइन / अशोक भाटिया

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक राजनीतिक दल के द्वारा विधायक पद के लिए उम्मीदवार चुना जाना था। चुने गए उम्मीदवार से पूछे गए सवाल और उसके जवाब आपके लिए पेश हैं:

 पार्टी-लाइन क्या होती है?

 पार्टी जो करे, उसी को मानना पार्टी-लाइन है।

 पार्टी-लाइन और ईमानदारी में से एक को चुनना हो तो किसे चुनोगे?

 पार्टी-लाइन को।

 क्यों?

 क्योंकि अगर पार्टी-लाइन की नहीं मानी, तो कुछ नहीं मिलेगा। निकाल बाहर कर देंगे। फिर ईमानदारी का क्या करूंगा?

 (मुस्कराकर) अच्छा, पार्टी-लाइन बड़ी होती है या आत्मा?

 पार्टी-लाइन।

 कैसे?

 आत्मा को पार्टी-लाइन के पास गिरवी रखकर पार्टी से बहुत कुछ हासिल हो सकता है। इसके अलावा अब राजनीति में आत्मा किसी काम की नहीं रही।