बीमार / सुभाष नीरव

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

-- चलो पढ़ो !... तीन वर्षीय बच्ची क़िताब खोलकर पढ़ने लगी-- अ से अनाल... आ से आम... एकाएक उसने पूछा-- पापा, ये अनाल क्या होता है?

-- यह एक फल होता है, बेटे! --मैंने उसे समझाते हुए कहा-- इसमें लाल–लाल दाने होते हैं...मीठे–मीठे!

-- पापा, हम अनाल खाएँगे।...बच्ची पढ़ना छोड़ जिद–सी करने लगी। मैंने उसे डपट दिया-- बैठकर पढ़ो।... ए फॉर ऐप्पिल...एप्पिल माने... सहसा मुझे याद आया, दवा देने के बाद डॉक्टर ने सलाह दी थी, पत्नी को सेब दीजिए।

-- सेब!

और मैं मन ही मन पैसों का हिसाब लगाने लगा था। सब्ज़ी भी खरीदनी थी। दवा लेने के बाद जो पैसे बचे थे, उसमें एक वक़्त की सब्ज़ी आ सकती थी। बहुत सोच–विचार के बाद मैंने एक सेब तुलवा ही लिया था, पत्नी के लिए। बच्ची पढ़ रही थी-- ए फॉर ऐप्पिल....ऐप्पिल माने सेब...

-- पापा, सेब भी बीमाल लोग खाते हैं? ...जैसे मम्मी?... --बच्ची के इस प्रश्न का जवाब मुझ से नहीं बन पड़ा। बस, बच्ची के चेहरे की ओर अपलक देखता रह गया था।

बच्ची ने क़िताब में बने सेब के लाल रंग के चित्र को हसरत–भरी नज़रों से देखते हुए पूछा-- मैं कब बीमाल होऊंगी पापा?...