मधुकर गंगाधर

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मधुकर गंगाधर
Madhukar Gangadhar.jpg
जन्म 07 जनवरी 1932
निधन 06 दिसम्बर 2020
उपनाम
जन्म स्थान लारी ग्राम, रुपौली, पूर्णिया, बिहार
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मोतियों वाले हाथ; यही सच है; उत्‍तरकथा; फिर से कहो; सातवीं बेटी; हवा में तीस बरस; गर्म पहलुओं वाला मकान; सुबह होने तक; जयगाथा; भीगी हुई लड़की; ध्रुवान्तर ( सभी उपन्यास), तीन रंग : तेरह चित्र; हिरना की ऑंखें; नागरिकता के छिलके; मछलियों की चीख़; गाँव क़सबा नगर; गर्म गोश्‍त : बर्फीली तासीर; शेरछाप कुर्सी; बरगद; सौ का नोट तथा उठे हुए हाथ (सभी कहानी संग्रह)
विविध
उनतीस वर्ष तक ऑल इंडिया रेडियो की सेवा से जुड़े रहे। अनेक विधाओं में लेखन किया। उनकी प्रकाशित कृतियों में दस कहानी-संग्रह, आठ उपन्‍यास, चार कविता-संग्रह, तीन संस्‍मरण पुस्‍तकें, तीन नाटक और चार अन्‍य विधाओं की रचनाऍं शामिल हैं।
जीवन परिचय
मधुकर गंगाधर / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ