मुशर्रफ आलम ज़ौकी

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मुशर्रफ आलम ज़ौकी
MUSHARRAF ALAM ZAUQI.jpg
जन्म
निधन 19 अप्रैल 2021
उपनाम
जन्म स्थान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
इमाम बुखारी का नैपकिन, फ़्रिज में औरत, बाज़ार की एक रात, विभाजन की कहानियाँ, सुनामी में विजेता, नफ़रत के दिनों में, बयान, पोके मान की दुनिया, नाला-ए-शबगीर, नीलामघर, शहर चुप है, उकाब की आँखें, आतिशे रफ्ता का सुराग, ले साँस भी आहिस्ता (सभी कहानी-संग्रह), मर्ग-ए-अम्बोह (उपन्यास ), आबे रवाने कबीर (उर्दू समालोचना), गुज़रे हैं कितने (खाके और साहित्यिक लेख), सिलसिलाए रोज़ो शब (साहित्यिक आलेख), पत्रिका ’मुअल्लिमे उर्दू’ के संस्थापक और सम्पादक।
विविध
मुशर्रफ आलम ज़ौकी सामयिक उर्दू दुनिया का सबसे चर्चित और सबसे सक्रिय नाम। सामयिक उर्दू फिक्शन का एक जरूरी नाम। आधुनिक उर्दू साहित्य की एक लाज़मी शख्सियत। करीब तीन दशक से ज्यादा समय तक उन्होंने उर्दू फिक्शन की हर विधा में खूब लिखा। इतना कि जितना शायद ही कोई लिख सके।
जीवन परिचय
मुशर्रफ आलम ज़ौकी / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ