रनवीर कपूर आैर कटरीना कैफ का रिश्ता / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
रनवीर कपूर आैर कटरीना कैफ का रिश्ता
प्रकाशन तिथि : 16 जुलाई 2014


आज कटरीना कैफ का 31वां जन्मदिन है जो वे यूरोप में अपने अंतरंग मित्र रनवीर कपूर के साथ मना रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही कैफ श्रीमती नीतू सिंह को डिनर के लिए पांच सितारा होटल ले गई थीं। प्राय: भारतीय फिल्म सितारे अपनी मां के अधिक निकट होते हैं क्योंकि उनके बचपन में पिता प्राय: अपनी शूटिंग्स में इतने व्यस्त रहे कि लालन-पालन की सारी जवाबदारी माताओं पर जाती है। हर युवा सितारा जानती है कि संभावित सितारा पति के दिल का रास्ता उनकी मां के अवचेतन से होकर गुजरता है। कटरीना कैफ समझदार सितारा हैं आैर चंद मुलाकातों के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि सितारा होते हुए भी उसके पैर यथार्थ की जमीन पर टिके हैं आैर वह कभी हवा में महल नहीं रचती। वह एक विभाजित परिवार की नौ बहनों के बीच मां के दम पर पली लड़की है आैर फंतासी फिल्मों में काम करना उसका पेशा है परंतु वह किसी फंतासी में यकीन नहीं करती, जीवन ने उसे इसकी इजाजत ही नहीं दी है। वह भले ही बार्बी डॉल से खेलकर बड़ी नहीं हुई हो परंतु उसके व्यक्तित्व से प्रेरित बार्बी डॉल बाजार में बहुत बिकी है।

रनवीर कपूर अपने गौरवशाली परिवार की परम्परा की अगली कड़ी हैं आैर सभी कपूरों की तरह प्रेमी व्यक्ति हैं। उनके प्रेम के कई किस्से हैं। यह मीडिया का दौर है, अत: इसमें सितारे की हल्की सी मुस्कुराहट को ठहाके की तरह प्रस्तुत किया जाता है आैर माथे पर आई लट को देवदास नुमा ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। वह सुंदर है, सफल है आैर अत्यंत लोकप्रिय है। कटरीना कैफ आैर रनवीर कपूर के बीच अंतरंगता का कारण संभवत: यह हो सकता है कि दोनों ही अपनी लोकप्रिय फिल्मी छवियों के परे संजीदा इंसान हैं आैर एक लंबे सार्थक रिश्ते के तलबगार हैं। हम प्राय: छवियों को इंसान मान लेते हैं। अपने सारे खिलंदड़पन के बावजूद रनवीर कपूर की भीतरी संजीदगी को प्रमाणित करता है, उनका फिल्मों का चयन जैसे 'वेकअप सिड', 'बर्फी' आैर 'रॉकस्टार' तथा अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट'। इसी तरह कटरीना कैफ ने अपनी कमाई का पूंजी निवेश एक समझदार आैरत की तरह किया है आैर परिवार के प्रति जवाबदारी प्रमाणित होती है लंदन में अपनी मां आैर बहनों के लिए भव्य मकान खरीदने से। उसका यथार्थवादी होना उसकी ताकत है जिसका अनुमान आप उसके अभिनय से नहीं लगा सकते। वह इतनी व्यावहारिक है कि उसने अनेक महिला केंद्रित फिल्मों में काम करने से इंकार किया है क्योंकि वह जानती है कि पुरुष सितारा केंद्रित व्यवसाय में इस तरह की फिल्में आर्थिक जोखम हैं। यह भी गौरतलब है कि यह जोिखम निर्माता ले रहा है, उसको तो अपना पूरा मेहनताना मिल रहा है परंतु वह निर्माता के घाटे के प्रति संवेदनशील है। वह रनवीर कपूर की तरह प्रयोग के लिए जोखम नहीं उठा सकती। शायद यह व्यावहारिकता ही रनवीर कपूर को उसकी आेर आकर्षित करती है। वह रंग-बिरंगी दिलकश आैर दिलफरेब तितलियों के बीच रहा है, इसलिए वह ठोस कटरीना काे पसंद करता है।

अनेक फिल्म सितारे अपनी पत्नी के चयन के समय अपनी मां की छवि को अपने अवचेतन से खारिज नहीं कर पाते। सलमान खान के विवाह नहीं करने के कई कारण है, सं‌भवत: अपने मुकदमों के परिणाम के बाद ही पिता बनने की जवाबदारी लेना चाहता हो। उसकी खिलंदड़ छवि के परे भी एक संजीदा इंसान है जो केवल अपने भाई, बहनों आैर रिश्तेदारों की आर्थिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है वरन् आम मजबूर गरीब आदमी के प्रति भी संवेदनशील है। उसकी मां सलमा एक आदर्श महिला हैं आैर वह जिस मिट्टी की बनी है, ऊपरवाला अब उस मिट्टी का इस्तेमाल कम ही करता है, अत: अपनी संभावित पत्नी में मां जैसी करुणा उसे खोजे नहीं मिलती। ठीक इसी तर्ज पर रनवीर कपूर के अवचेतन में भी अपनी मां नीतू के ठोस होने का उदाहरण है जिसने अपने प्रतिभाशाली प्रेमल पति ऋषिकपूर के जीवन में एक ठोस लंगर की भूमिका निबाही है। यह संभव है कि उसे कटरीना कैफ का यथार्थवादी होना आकर्षित करता है आैर यही बात संभवत: सलमान नहीं खोज रहा था। दोनों सितारों के आदर्श अलग-अलग हैं, इसीलिए जो कटरीना खान के लिए अनुपयुक्त थी, कपूर के लिए उपयुक्त है। सलमान आैर रनवीर के मिजाज आैर आवश्यकता अलग है, इसलिए कटरीना उनके बीच सेतु आैर सरहद दोनों ही है।