राजनीति /फ़ज़ल इमाम मल्लिक

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों पहले रावण ने सीता और राम को अलग किया था...

सीता को रावण की क़ैद से छुड़ाने के लिए राम को युद्ध करना पड़ा था...

जंग में रावण को शिकस्त दे कर राम ने सीता को फिर से पा लिया था...

उसके बाद बरसों तक सीता और राम साथ-साथ रहे...लोगों के दिल में... ज़बान पर...


लेकिन कुछ सालों से सीता और राम को फिर अलग कर दिया गया है...अपहरण इस बार राम का हुआ है... सीता उन्हें पाने के लिए छटपटा रही हैं... लेकिन हनुमान उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं......।