शाहरुख खान की गहरी चाल / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाहरुख खान की गहरी चाल

प्रकाशन तिथि : 06 जनवरी 2011

आज के दौर में दुश्मन के पेट या पीठ पर चोट पहुंचाना फैशन में नहीं रहा, अब सीधे दिल पर वार किया जाता है। अपनों को बेगाना बनाना ही असल बदला है। नए साल में मनोरंजन उद्योग में रिश्तों के समीकरण बदलते से नजर आ रहे हैं, मसलन साजिद नाडियाडवाला को अपना ठोस आधार सलमान खान अभिनीत फिल्मों से मिला और उन्होंने समय के अनुसार बदलते हुए अक्षय कुमार के साथ कुछ फिल्में बनाईं। विगत वर्ष उन्होंने दक्षिण भारत की सफल फिल्म 'किक' के अधिकार खरीदे और सलमान खान के साथ हिंदी में बनाने की घोषणा की। वह समझते हैं कि अक्षय के साथ की गई फिल्मों का मुनाफा सलमान के साथ की गई फिल्मों के मुकाबले कम रहा। अब साजिद विशाल भारद्वाज के निर्देशन में शाहरुख अभिनीत फिल्म बनाने जा रहे हैं। साफ है कि फिल्म के कम से कम 51 फीसदी पर शाहरुख का अधिकार होगा और कालांतर में फिल्म की संपदा पर भी उन्हीं का अधिकार होगा। साजिद ऐसी फिल्म के सह-निर्माता होंगे, जिसके निर्देशक विशाल भारद्वाज पर उनका कोई अंकुश नहीं होगा और नायक शाहरुख खान के साथ वह उस तरह का दोस्ताना व्यवहार नहीं कर पाएंगे जैसा सलमान के साथ करते रहे हैं।

गौरतलब यह है कि शाहरुख को विशाल की पटकथा पसंद थी तो वह स्वयं भी निर्माण कर सकते थे या मुनाफे का बड़ा हिस्सा रखकर विशाल भारद्वाज को निर्माण का दायित्व भी दे सकते थे। उन्होंने साजिद खान को उपकृत करके शायद फरहा खान और उनके हंसोड़ भाई साजिद खान के किले में सेंध लगा दी है। ज्ञातव्य है कि दोनों साजिद बचपन से ही मित्र हैं और फरहा खान के विवाह का स्वागत समारोह हंसोड़ साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर किया था, जिसमें एक लंबे मनमुटाव के बाद शाहरुख और सलमान न केवल गले मिले थे, वरन साथ ही नाचे-गाए भी थे। सलमान और शाहरुख का बाद वाला विवाद तो कैटरीना के जन्मदिन पर सलमान द्वारा दी गई दावत में हुआ था।

यह मीडिया का झूठा प्रचार है कि फरहा खान की फिल्म 'तीस मार खां' असफल होने पर शाहरुख ने जश्न मनाया। यह उनकी शैली नहीं है, परंतु साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म करना जरूर उनकी स्टाइल हो सकती है। आज के दौर में दुश्मन के पेट या पीठ पर चोट पहुंचाना फैशन में नहीं रहा। अब सीधे दिल पर वार किया जाता है। अपनों को बेगाना बनाना ही असल बदला है। अगर यह सब हो रहा है तो फरहा खान को पटकथा लेकर सलमान के पास पहुंचना चाहिए।

साजिद नाडियाडवाला के इस प्रचारित कदम से सलमान भी दुखी हो सकते हैं। मजे की बात यह है कि इस प्रकरण में एक और शाहरुख स्पर्श यह है कि परदे के पीछे इस घटनाक्रम को रचते समय परदे के सामने शाहरुख ने अपने सखा करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' पर सलमान खान से सरेआम क्षमायाचना भी कर डाली और स्वयं को सलमान तथा आमिर से कमतर अभिनेता भी कहा है। प्राय: शाहरुख की शैली में 'मैं सबसे महान' का सुर लगता रहा है। अब यह विनम्रता भ्रामक हो सकती है या 'माय नेम इज खान' की पिटाई के कारण भी हो सकती है। यह नई-नई उभरी विनम्रता अपनी फिल्म 'रा.1' के प्रदर्शन पूर्व रवैये का हिस्सा भी हो सकती है।

इसके साथ ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की निकटता, जिसके मूल में उनकी पत्नियों गौरी और सुजैन की दोस्ती है, भी बढ़ रही है। इसी के कारण ऋतिक ने 'डॉन 2' में एक अतिथि नृत्य प्रस्तुत किया है। शीघ्र यह भी सुन सकते हैं कि शाहरुख राकेश रोशन की 'कृश 2' में ठुमका लगाएंगे। ये सारे दांव-पेंच सलमान खान के बस के नहीं हैं। ऐसे पैंतरे केवल शातिर दिमाग लोग ही खेल सकते हैं। सलमान का घूंसा कई बार उनकी जबान का काम करता है और कुछ लोगों की सोच खंजर की तरह चलती है।