संवेदनहीन समाज / गोवर्धन यादव

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

करंट लगने से एक कौवा नि‍ष्प्राण होकर नीचे गिर पडा. उसे गिरता देख दूसरे कौवे ने कांव-कांव की आवाज़ निकालते हुए चिल्लाना शुरु किया। देखते ही देखते ढेर सारे कौवे वहाँ इक्ठ्ठे हो गए.तभी एक बडा-सा कौवा आया और उसने उस मरे हुए कौवे को अपनी चोंच में दबाया और उड गया। सारे कौवे उसके पीछे हो लिए.

उसी समय शहर की मुख्य सडक पर एक एक्सीडेन्ट हो गया। सायकल पर सवार युवक को एक बडी गाडी ने टक्कर मार कर गिरा दिया था। लोग आ जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी उस युवक को उठाने की ज़हमत नहीं उठायी। टक्कर खाकर गिरा युवक काफ़ी समय तक बेहोश पडा रहा।किसी सज्जन व्यक्ति ने पुलिस में फ़ोन किया, तब जाकर उसे वहाँ से उठाकर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसे मृत घो‍षित कर दिया गया । यदि कोई तत्काल ही उसे उठाकर अस्पताल पहुँचा देता तो शायद उसकी जान बचायी जा सकती थी।