रांगेय राघव

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
तिरुमल्ले नाम्ब्कम वीर राघवचार्य
Rangey raghav.jpg
जन्म 17 जनवरी 1923
निधन 12 सितम्बर 1962
उपनाम रांगेय राघव
जन्म स्थान बरोली , राजस्थान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
गदल, प्रवासी, पंच परमेश्वर, धर्म-संकट. (कहानियाँ) भारती का सपूत, लोई का ताना, आख़िरी आवाज़ (उपन्यास)
विविध
इनका परिवार तमिल भाषी था लेकिन उन्होंने अपना साहित्यिक नाम 'रांगेय राघव' रखा।
जीवन परिचय
रांगेय राघव / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/{{{shorturl}}}

कहानी संग्रह / कहानियाँ

उपन्यास

  • घरौंदा / रांगेय राघव
  • मुर्दों का टीला / रांगेय राघव
  • हुजुर / रांगेय राघव
  • रत्ना की बात / रांगेय राघव,
  • राई और पर्वत / रांगेय राघव
  • भारती का सपूत / रांगेय राघव
  • लोई का ताना / रांगेय राघव
  • आख़िरी आवाज़ / रांगेय राघव
  • बन्दूक और बीन / रांगेय राघव

नाटक / आलोचना

  • स्वर्ग का यात्री / रांगेय राघव
  • रामानुज और विरुदक / रांगेय राघव
  • घरौंदा / रांगेय राघव
  • संगम और संघर्ष / रांगेय राघव
  • भारतीय परम्परा और इतिहास / रांगेय राघव
  • गोरखनाथ और उनका युग / रांगेय राघव (शोध)

नैतिक कहानियाँ